सपा प्रतिनिधिमंडल 7 मई को चार जनपदों का करेगा दौरा, पीड़ित परिवारों से मिलेगा, अन्याय के खिलाफ उठाएगा आवाज
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का प्रतिनिधिमंडल 6 और 7 मई को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों का दौरा कर रहा है। इन दौरों का उद्देश्य पुलिस बर्बरता, दलित उत्पीड़न और हत्या की हालिया घटनाओं में पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाना है।6 मई को कासगंज जनपद के थाना पटियाली अंतर्गत ग्राम दिउरईया में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल कुलदीप बघेल के परिवार से मिलने पहुंचा। इस परिवार ने घर में हुई चोरी की सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उसी परिवार की महिलाओं समेत अन्य सदस्यों के साथ मारपीट और बर्बरता की। पीड़ितों की पीड़ा सुनने और उन्हें समर्थन देने के लिए समाजवादी सांसद व राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ग्राम दिउरईया पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में सांसद देवेश शाक्य, विधायक नादिरा सुल्तान, पूर्व मंत्री मानपाल सिंह, जिलाध्यक्ष विक्रम यादव, पूर्व विधायक जीनत खान, राकेश बघेल, हफीज गांधी, प्रवेन्द्र राणा, राजू बघेल और मुनेन्द्र शाक्य शामिल रहे।7 मई को वाराणसी जनपद के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बेनीपुर कुण्डलिया गांव में फया राजभर की हत्या की घटना के बाद समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल वहां शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचेगा। यह प्रतिनिधिमंडल विधायक व राष्ट्रीय महासचिव राम अचल राजभर के नेतृत्व में जाएगा, जिसमें विधायक कमलाकान्त राजभर, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटेल, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, प्रदेश महासचिव श्रीप्रकाश राय, महिला सभा अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव, व्यापारी सभा अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, पूर्व एमएलसी राम जतन राजभर, पूर्व विधायक समद अंसारी, पूर्व राज्य मंत्री रामदुलार राजभर, प्रदेश सचिव डॉ. सुवाश राजभर, राज्य कार्यकारिणी सदस्य लालमन राजभर और विधानसभा अध्यक्ष पाखंडी बिन्द शामिल होंगे।इसी दिन बुलंदशहर जनपद के ग्राम सूरतगढ़ उर्फ लोधई में समाजवादी पार्टी का एक अन्य प्रतिनिधिमंडल पहुंचकर पप्पू सिंह बाल्मीकि के परिवार से मिलेगा, जिन्हें स्थानीय व्यक्ति ऋषिपाल द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने की शिकायत मिली है। इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक महेन्द्र बाल्मीकि, जिलाध्यक्ष मतलूब अली, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हाजी अख्तर, पूर्व प्रत्याशी हरीश लोधी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश बाल्मीकि और जिला उपाध्यक्ष अजय बाल्मीकि विद्यार्थी शामिल रहेंगे।बाराबंकी जनपद में दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलखरा में अजाईमऊ के दबंगों द्वारा धनीराम रावत की पिटाई से हुई मृत्यु के बाद समाजवादी पार्टी का चौथा प्रतिनिधिमंडल 7 मई को गांव पहुंचेगा। प्रतिनिधिमंडल में सांसद व राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद, पूर्व सांसद रामसागर रावत, विधायक फरीद महफूज किदवई, पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप और राकेश वर्मा, विधायक धर्मराज उर्फ सुरेश यादव, विधायक गौरव कुमार रावत, पूर्व विधायक राम मगन रावत, पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू, जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज़, प्रदेश सचिव मोहम्मद अदनान, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार यादव, समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव सोनू यादव और पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अखिलेश वर्मा शामिल रहेंगे।समाजवादी पार्टी का यह व्यापक अभियान प्रदेश में हो रही घटनाओं पर विपक्ष की संवेदनशीलता और जवाबदेही को दर्शाता है। पार्टी ने साफ किया है कि वह पीड़ितों के साथ खड़ी रहेगी और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।