
हरदोई के दोहरे हत्याकांड की सपा ने की जांच, पीड़ित परिवारों से मिले प्रतिनिधि, न्याय और मदद का दिया भरोसा
हरदोई के दोहरे हत्याकांड की सपा ने की जांच, पीड़ित परिवारों से मिले प्रतिनिधि, न्याय और मदद का दिया भरोसा
हरदोई: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल हरदोई के मल्लावां क्षेत्र के दो अलग-अलग हत्या मामलों की जांच के लिए पीड़ितों के गांव पहुंचा। प्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और न्याय व हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।प्रतिनिधिमंडल सबसे पहले ग्राम मक्कापुरवा कटरी परसोला पहुंचा, जहां दबंगों द्वारा दिनदहाड़े गोली मारकर सूरजबली राजपूत की पत्नी रामश्री की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद प्रतिनिधि मल्लावां के ग्राम जरेरा बाबतमऊ पहुंचे, जहां नौरंग राजपूत की पुत्री संगीता राजपूत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों ही घटनाओं ने इलाके में दहशत फैला दी है और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।समाजवादी नेताओं ने पीड़ित परिवारों की आंखों में आंसू और दिल में डर देखा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है और हर हाल में न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी। प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ महिलाओं और बुजुर्गों के प्रति अमानवीय व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।प्रतिनिधिमंडल में विधायक राहुल लोधी (राजपूत), सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष मो. शकील नदवी, हरदोई जिलाध्यक्ष शराफत अली, पूर्व प्रत्याशी बृजेश कुमार वर्मा ‘टिल्लू’, सपा प्रदेश सचिव यदुनंदन लाल राजपूत, युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नाजिम खां, जिला पंचायत सदस्य शांति देवी, मल्लावां विधानसभा अध्यक्ष मो. नसीम सहित कई अन्य नेता शामिल रहे।समाजवादी पार्टी ने प्रशासन से इन घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।
