
जनेश्वर पार्क के निजीकरण के विरोध में सपा का उग्र प्रदर्शन
लखनऊ: लखनऊ के प्रसिद्ध जनेश्वर मिश्र पार्क के निजीकरण की खबर सामने आते ही समाजवादी पार्टी ने आज जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता पार्क के मुख्य द्वार पर जुटे और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी की। प्रदर्शन के दौरान भीड़ लगातार बढ़ती गई, जिससे मौके पर तैनात पुलिस बल को हालात संभालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।
सपा नेताओं का आरोप है कि सरकार जनता की संपत्ति को धीरे-धीरे निजी हाथों में देने की कोशिश कर रही है, जबकि जनेश्वर पार्क लखनऊ निवासियों के लिए एक “ओपन पब्लिक स्पेस” के रूप में बनाया गया था। कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर सरकार ने निजीकरण का प्रस्ताव वापस नहीं लिया तो आंदोलन और बड़ा होगा।
उधर, अचानक तेज़ हुए विरोध को देखते हुए पुलिस बल मौके पर अलर्ट मोड में आ गया। प्रदर्शन बढ़ता देख अतिरिक्त फोर्स भी बुलानी पड़ी। कुछ स्थानों पर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति भी बन गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
सपा नेताओं ने कहा कि जनेश्वर पार्क किसी भी हाल में निजी हाथों में नहीं जाने दिया जाएगा। उनका कहना है कि इस पार्क पर आम जनता का अधिकार है और यदि जरूरत पड़ी तो वे सड़क से लेकर विधानसभा तक संघर्ष करेंगे।
पुलिस ने बाद में स्थिति को नियंत्रण में कर लिया, लेकिन प्रदर्शन के दौरान हालात ऐसे बने कि पुलिस के सचमुच “पसीने छूट गए”।