diwali horizontal

आगरा में कोरोना के 10 नए मामले सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप

0 114

जनपद में अब तक कुल 63 लोगों में हो चुकी है पुष्टि, 8 हो चुके हैं स्वस्थ

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को आगरा में 10 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसके बाद जनपद में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 63 हो गयी है। इनमें से 8 मरीज ठीक होने वाले भी हैं। फिलहाल वर्तमान समय में 55 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को क्वारंटाइन कर इलाज किया जा रहा है। नए मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप है। यह सभी मरीज जहां रह रहे थे, वहां का पूरा इलाका सील कर दिया गया है। स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगी हुई। आगरा प्रशासन की ओर से जारी ताजा नक्शा में एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर सील कर दिया गया है। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने नए मामलों की पुष्टि की है। बता दें कि यूपी का नोएडा और आगरा कोरोना के लिए हाॅटस्पाॅट बने हुए हैं।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शुरूआती बढ़त हासिल करने के बाद अब भारत पिछड़ता दिख रहा है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह दिल्ली की तब्लीगी जमात है। दिल्ली के निजमामुद्दी मरकज से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित जमातियों के मिलने के बाद से ही स्थिति चिंताजनक हो बनी हुई है। देश भी हर रोज सैकड़ों लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, जिनमें ज्यादातर संख्या जमातियों की है। उत्तर प्रदेश में भी बड़ी संख्या में जमाती पकड़े गए हैं। जिन्होंने कोरोना संक्रमण को बढ़ा दिया है। देश में अब तक 4600 से ज्यादा लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 142 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं उत्तर प्रदेश में 300 से ज्यादा लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 3 तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.