
सुल्तानपुर।जनपद के गल्ला व्यवसाई रहे मिश्रीलाल जायसवाल (78) की उनके दरियापुर निवास पर आकस्मिक मृत्यु हो गयी।कई वर्षो से हृदय रोग से ग्रसित थे।अमेठी जिले के भादर ब्लाक के ढेमा गांव के मूल निवासी थे।उन्होंने रामगंज में अपने व्यापार की शुरूआत की थी।जिसके बाद वह कई वर्षो से नगर के दरियापुर में परिवार के साथ निवास कर रहे थे।इनके पुत्र कृष्ण कुमार जायसवाल अमेठी जिले जिला पंचायत अध्यक्ष व भादर ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं।