
भदंत ज्ञानेश्वर के निधन पर सुनील कुमार ने जताया गहरा शोक!
तमकुहीराज कुशीनगर: बौद्ध भिक्षु संघ के अध्यक्ष एवं बर्मी बुद्ध विहार के प्रमुख धर्मगुरु भदंत ए. बी. ज्ञानेश्वर के निधन पर बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि भंते ए. बी. ज्ञानेश्वर केवल बौद्ध समाज के ही नहीं, बल्कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर, कांशीराम और पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के भी धर्मगुरु रहे हैं। उनका संपूर्ण जीवन बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार, मानवता और समता के मार्ग के प्रति समर्पित रहा।
सुनील कुमार ने कहा कि भंते जी ने जाति और धर्म की सीमाओं से ऊपर उठकर बहुजन समाज के उत्थान और समाज में भाईचारे एवं समानता की भावना को सशक्त किया। उनका निधन बौद्ध समाज और बहुजन आंदोलन—दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है।
सुनील कुमार ने कहा कि भंते जी का जीवन और उपदेश सदैव समाज को समानता, करुणा और शिक्षा के मार्ग पर प्रेरित करते रहेंगे।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में
राजेश कुमार सिंह, श्रवण कुमार गौतम, पारस शर्मा, मुकुल कुमार गौतम, एडवोकेट हरेन्द्र कुमार भारती,विशाल गौतम ,हरेश निगम सहित बहुजन समाज पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण शामिल हैं, जिन्होंने भंते ज्ञानेश्वर के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।