
पार्षद शफीकुर्रहमान द्वारा सफाई मित्रो का किया गया सम्मान।
लखनऊ। रानी लक्ष्मी बाई वार्ड के सुपरवाइजरों और जलकल विभाग के अधिकारियों को लखनऊ को स्वच्छता अभियान में तीसरे स्थान पर पहुंचने के लिए पार्षद शफीकुर्रहमान ‘चचा’ द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह गैलेक्सी बैंक्वेट ,अमीनाबाद में आयोजित हुआ। इस अवसर पर सुपरवाइजर *अनुज राज, आदित्य शर्मा, विजय कुमार ,राजेश कुमार राहुल, राजेश, राजू, विकास, मुकुल* सेनेटरी इंस्पेक्टर *सतीश यादव*, जेड.एस.ओ. *कुल दीपक यादव*, जलकल जे.ई. *हरेंद्र यादव*, नगर अभियंता *किशोरी लाल*, जोनल अधिकारी *ओम प्रकाश सिंह* व अन्य सम्मानित किए गए। यह सम्मान समारोह स्वच्छता अभियान में लखनऊ की उपलब्धि को मान्यता देने और वार्ड-वार स्वच्छता प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया ।
फैसल बेग