diwali horizontal

टैरिफ पर मजाक, टैक्स कट्स का बड़ा ऐलान: नॉर्थ कैरोलिना में बोले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

0 47

टैरिफ पर मजाक, टैक्स कट्स का बड़ा ऐलान: नॉर्थ कैरोलिना में बोले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

वॉशिंगटन/नॉर्थ कैरोलिना: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ और टैक्स को लेकर सुर्खियों में रहने वाला बयान दिया है। नॉर्थ कैरोलिना में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ‘टैरिफ’ कभी उनका सबसे पसंदीदा शब्द हुआ करता था, लेकिन अब यह उनका पांचवां पसंदीदा शब्द है। इसके साथ ही उन्होंने नए साल से लागू होने वाले बड़े टैक्स कट्स का भी ऐलान किया।

‘टैरिफ’ पर मजाकिया टिप्पणी

अपने संबोधन में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि पहले वह टैरिफ को अपना सबसे पसंदीदा शब्द बताया करते थे, लेकिन इस बयान को लेकर उन्हें लगातार सवालों और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि मीडिया ने उनसे धर्म, भगवान, परिवार और निजी जीवन से जुड़े सवाल खड़े करने शुरू कर दिए, जिसके चलते अब वह टैरिफ को पहला नहीं बल्कि पांचवां पसंदीदा शब्द मानते हैं।

फेक न्यूज मीडिया पर फिर हमला

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में एक बार फिर ‘फेक न्यूज मीडिया’ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनकी बातों को अकसर तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है, जिससे अनावश्यक विवाद खड़े हो जाते हैं। ट्रंप के अनुसार, इसी अनुभव के कारण अब वह सार्वजनिक मंचों पर शब्दों के चयन को लेकर अधिक सतर्क रहते हैं।

नए साल से बड़े टैक्स कट्स का दावा

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि नए साल से अमेरिका में बड़े टैक्स कट्स लागू किए जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि ये टैक्स कट्स अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े टैक्स कट होंगे, जिनका सीधा फायदा आम नागरिकों को मिलेगा और इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

टिप्स, ओवरटाइम और सोशल सिक्योरिटी पर राहत

अपने संबोधन में ट्रंप ने यह भी ऐलान किया कि टिप्स पर कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा, जिससे होटल, रेस्तरां और सर्विस सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही ओवरटाइम पर भी टैक्स से छूट देने की बात कही गई, ताकि मेहनत करने वाले कर्मचारियों को सीधा लाभ मिल सके।
राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि सोशल सिक्योरिटी पर टैक्स नहीं लगाया जाएगा, जिससे वरिष्ठ नागरिकों की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।

नॉर्थ कैरोलिना को ‘ड्रामेटिक नतीजों’ का भरोसा

डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि नए साल से नॉर्थ कैरोलिना के लोग इन नीतियों के ‘ड्रामेटिक नतीजे’ देखेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी आर्थिक नीतियां आम अमेरिकियों की जेब में ज्यादा पैसा छोड़ेंगी और इससे देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.