diwali horizontal

बेखौफ बदमाशों का आतंक, महिला को बंधक बनाकर लाखों की लूट।

0 65

बेखौफ बदमाशों का आतंक, महिला को बंधक बनाकर लाखों की लूट।

(सिटीजन वॉयस:महताब खान: रायबरेली;रिपोर्टर)

रायबरेली जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे अब घरों में घुसकर महिलाओं को बंधक बना रहे हैं। नसीराबाद थाना क्षेत्र के चंदा बाहीपुर गांव में देर रात तीन बदमाशों ने एक महिला को निशाना बनाया।

 

बदमाश घर में घुसे, पहले महिला से बेरहमी से मारपीट की, फिर उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर हाथ-पैर बांध दिए और चारपाई पर कसकर लपेट दिया। इसके बाद लाखों के सोने-चांदी के गहने और 10 हजार रुपये नकद लूटकर फरार हो गए। गांव के बीचों-बीच हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। महिला का कहना है कि बदमाशों ने बेखौफ होकर घंटों तांडव मचाया और भाग निकले। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से महिला को छुड़ाया। सूचना पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच का दावा कर रही है, लेकिन सवाल ये है कि आखिर पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद बदमाश इस तरह खुलेआम लूट कैसे कर जा रहे हैं।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.