
थाना नाका पुलिस ने शातिर टप्पेबाज को गिरफ्तार कर बरामद किए 2,500 रुपये
लखनऊ: थाना नाका पुलिस ने 31 अगस्त 2025 को त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहम्मद सलीम (50 वर्ष) को गिरफ्तार किया है, जो शातिर टप्पेबाजी के मामलों में शामिल था। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए 2,500 रुपये भी बरामद किए गए हैं। यह गिरफ्तारी 30 अगस्त को हुई घटना के संबंध में की गई।मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया कि एक शातिर टप्पेबाज ने रूपयों में खामी बताकर उन्हें गिनने के बहाने पैसे चुरा लिए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की। जांच के दौरान आरोपी मोहम्मद सलीम को ऐशबाग पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया और चोरी की राशि भी बरामद की गई।पूछताछ में मोहम्मद सलीम ने स्वीकार किया कि वह बैंक या पैसे के आदान-प्रदान वाले स्थानों पर जाकर भोली-भाली महिलाओं को बहला-फुसलाकर नोटों की गिनती के बहाने हाथ की चालाकी से पैसे चुराता था। अभियुक्त के खिलाफ थाना नाका हिण्डोला में धारा 303(2) और 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उसकी अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।पुलिस के अनुसार मोहम्मद सलीम का आपराधिक इतिहास भी गंभीर है। वह पहले एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार हो चुका है और इसी प्रकार की धोखाधड़ी में शामिल पाया गया।इस कार्रवाई में थाना नाका हिण्डोला के प्रभारी निरीक्षक श्रीकान्त राय, उपनिरीक्षक गौरव कुमारी, उ0नि0 छत्रजीत सिंह, उ0नि0 धीरज गुप्ता, उ0नि0 कुलदीप सिंह, कांस्टेबल अभिषेक त्रिपाठी और कांस्टेबल मनोज कुमार चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने इस गिरफ्तारी को कानून व्यवस्था बनाए रखने और नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।
