diwali horizontal

जातीय जनगणना पर पीएक को धन्यवाद-सुहेलदेव,सुभासपा ने जनपद के सभी तहसीलों में सौंपा ज्ञापन

0 119

जातीय जनगणना पर पीएक को धन्यवाद-सुहेलदेव,सुभासपा ने जनपद के सभी तहसीलों में सौंपा ज्ञापन

सोनभद्र: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के दिशा-निर्देशन में प्रदेशव्यापी आह्वान के अंतर्गत जातीय जनगणना की घोषणा पर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  को धन्यवाद ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह अभियान सामाजिक न्याय, समान अवसर और हाशिए पर मौजूद वर्गों की पहचान और सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  ओमप्रकाश राजभर की निर्देशानुसार पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा जनपद के समस्त तहसीलो ने उपजिलाधिकारी महोदय के माध्यम से  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापन किया गया। केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 2025-26 की गठबंधन सरकार को समर्थन दिया है। सदर तहसील यहाँ जिला अध्यक्ष  मनोज देव पांडेय के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा, “जातीय जनगणना केवल आंकड़े नहीं बल्कि सामाजिक न्याय का औजार है। इससे यह स्पष्ट होगा कि किन वर्गों को आज भी विकास से वंचित रखा गया है।” इस अवसर पर बाबूलाल मौर्य, चन्दन धागर सोनमती, शेषमणि, लालबहादुर कोल, रामअधार आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने जातीय आंकड़ों के आधार पर योजनाओं के निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया। घोरावल तहसील जिला उपाध्यक्ष कमलेश यादव के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव  सौरव कान्त पति तिवारी ने उपस्थित रहकर कहा, “जातीय जनगणना से सामाजिक संरचना को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझने में मदद मिलेगी। इससे नीतियाँ अधिक प्रभावशाली बनेंगी।” संतपति मिश्रा, बाबूलाल यादव, शक्ति सिंह पटेल, अनिल, विनोद कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता इस मुहिम में सहभागी बने ओबरा तहसील विधानसभा अध्यक्ष  अशोक कुमार गुर्जर के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष व मिर्जापुर मंडल समन्वयक  राजेश यादव एवं प्रदेश संगठन मंत्री (पूर्वांचल)  राजेंद्र पटेल मौजूद रहे।  राजेश यादव ने कहा, “सटीक जातीय आंकड़ों के बिना सामाजिक न्याय अधूरा है। जातीय जनगणना से ही कमजोर वर्गों की सही पहचान संभव है।” इस अवसर पर अमरेश यादव, जितेंद्र निषाद, विजेंद्र मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही। दुद्धी तहसील-यहाँ जिला महासचिव  जोगिंदर के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। अनिल कुमार, नवीन , पुनीत चौबे  आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी ने यह साझा किया कि जातीय जनगणना से उन समुदायों को न्याय मिलेगा जो दशकों से अदृश्य बने हुए हैं। निष्कर्ष-जातीय जनगणना केवल सामाजिक आंकड़ों का दस्तावेज नहीं, बल्कि यह सामाजिक न्याय की आधारशिला है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी इसे गरीब, पिछड़े, दलित और वंचित समाज के अधिकारों की पुनर्स्थापना के रूप में देखती है। प्रधानमंत्री  द्वारा इस दिशा में लिए गए निर्णय के लिए पार्टी आभार प्रकट करती है और मांग करती है कि यह कार्य पारदर्शिता और संवेदनशीलता से शीघ्र पूरा किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.