
लखनऊ : ऑल इन्डिया शिया हुसैनी फॅन्ड की कार्यकारिणी की वार्षिक सभा आज अमीर आलम खाँ की अध्यक्षता में हुई। सभा में संस्था के महासचिव हसन मेहदी (झब्बू) ने पिछले वर्ष 2020 तथा लॉकडाउन में किये गये सहायता कार्यो की रिपोर्ट पेश की। सभा में शब्बेरात के माह में 3 शाबान को आम भण्डारा तथा 10 अप्रैल को जश्न-ए-जैनब के आयोजन का प्रस्ताव पास किया गया। रमजान माह में राशन के वितरण की मन्जूरी दी गई। सभा में मोहम्मद जकी इसारूल हसन, सिराजुल हसन, अलीम हुसैन, रईस आलम, शहीद हुसैन, साबिर अब्बास, शेरू तथा हुसैन आजम काजमी को कार्यक्रमों की तैयारी के लिए संस्था में कार्यो को सौंपा है।