
निगोहां के खुद्दीखेड़ा गांव में बाग में मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र के ग्राम खुद्दीखेड़ा में बुधवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव गांव के बाहर नहर किनारे स्थित रासेन्द्र तिवारी के बाग में पाया गया।थाना निगोहां पर सुबह करीब 10 बजे दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि गांव के बाग में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।पुलिस जांच में पाया गया कि मृतक युवक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच है। उसके शरीर पर दाहिनी आंख के ऊपर, बाएं हाथ और कलाई पर हल्के चोट के निशान पाए गए हैं, लेकिन प्रथम दृष्टया शरीर के अन्य किसी भाग पर कोई गंभीर या घातक चोट नहीं देखी गई है, जिससे यह प्रतीत होता है कि मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं है। शव करीब एक दिन पुराना लग रहा है।पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा आस-पास के ग्रामीणों, अन्य थानों और जनपदों से संपर्क कर पहचान की कोशिश की जा रही है।फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है और कानून-व्यवस्था सामान्य है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
