
जोन-1 के कैसरबाग बस अड्डा चौराहे से सिटी स्टेशन तक चलाया गया अभियान।
Lucknow News:शहर में लगातार चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में वजीरगंज में चलाया गया अभियान।
जोन-1 के कैसरबाग बस अड्डा चौराहे से सिटी स्टेशन तक चलाया गया अभियान।कैसरबाग, गोलागांज, बरूदखाना, सिटी स्टेशन, जगत नारायण रोड पर चला अभियान।पुलिस और नगर निगम टीम ने सड़क पर अतिक्रमण किए लोगो का माल किया जब्त।
नगर निगम टीम और वजीरगंज पुलिस ने कुछ दुकानदारों को दिया अल्टीमेटम।दुकान के बाहर नालियों पर लोहे का जाल डालकर कब्जा किए दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया। अतिक्रमण अभियान में पुलिस द्वारा बीच सड़क पर पार्क गाड़ियों के चालान भी काटे गए। इस मौके पर नगर निगम टीम व निगम अधिकारी, इंस्पेक्टर वजीरगंज, चौकी इंचार्ज हाता व पुलिस बल रही मौजूद।