
धूम’ स्टाइल में आए बदमाश, ATM पिकअप वैन में लोड कर भागे!
इंडिया Live:: कटनी में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। माधवनगर में चोरों ने एटीएम मशीन को ही उखाड़ लिया। यह घटना शुक्रवार देर रात हुई। पुलिस को सुबह घटना की जानकारी मिली। सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर पहचान छुपाई गई। बदमाश पिकअप वाहन से जबलपुर की ओर भागे। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
बदमाश पूरी तैयारी के साथ आए थे। उन्होंने अपनी पहचान छुपाने के लिए सबसे पहले एटीएम बूथ के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे छिड़क दिया, जिससे रिकॉर्डिंग में उनका चेहरा न आए। इसके बाद उन्होंने इत्मीनान से एटीएम मशीन को काटा और उसे एक पिकअप वाहन में लोड कर फरार हो गए।हैरानी की बात यह है कि मुख्य मार्ग के पास मशीन काटने और उसे वाहन में लोड करने की प्रक्रिया में समय लगा होगा, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
यहां चोरों ने एटीएम तोड़कर पैसे निकालने की जहमत नहीं उठाई, बल्कि पूरी की पूरी एटीएम मशीन ही उखाड़कर अपने साथ ले गए। घटना बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम की है, जो कटनी जिले के माधवनगर चौराहे पर मुख्य मार्ग से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस ‘फिल्मी स्टाइल’ की चोरी ने शहर की पुलिसिंग और रात्रिकालीन गश्त पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अनुमान है कि मशीन में 10 लाख रुपये से अधिक की नकदी थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार डेहरिया के मुताबिक पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है। हालांकि, बैंक प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।