diwali horizontal

जिलाधिकारी द्वारा अधोसंरचना कार्य हेतु शासन को भेजा गया लगभग 10 करोड़ का प्रस्ताव!

0 48

जिलाधिकारी द्वारा अधोसंरचना कार्य हेतु शासन को भेजा गया लगभग 10 करोड़ का प्रस्ताव!

जिला खेल अधोसंरचना के विकास हेतु जिला स्टेडियम में 400 मीटर सिंथेटिक रनिंग ट्रैक एवं एस्ट्रो-टर्फ हॉकी कोर्ट के निर्माण हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित!

(सिटीजन वॉयस: कुशीनगर ब्यूरो: घनश्याम सागर)

कुशीनगर ब्यूरो:  जनपद कुशीनगर में खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ करने एवं खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम, कुशीनगर में 400 मीटर सिंथेटिक रनिंग ट्रैक एवं 7 ए-साइड एस्ट्रो-टर्फ हॉकी फील्ड के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित किया गया है।
      जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि इन दोनों परियोजनाओं के माध्यम से जनपद के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे खेल प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलेगा तथा जनपद खेल क्षेत्र में नई पहचान बनाएगा।
       जिलाधिकारी ने प्रस्तावित परियोजनाओं के क्रम में बताया कि ट्रैक बेस निर्माण, सिंथेटिक मैट बिछाने, लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप, पोल वॉल्ट, वॉटर जंप, हॉर्टिकल्चर एरिया, हॉकी ग्राउंड एस्ट्रो-टर्फ, लाइटिंग, फेंसिंग, ड्रेनेज सिस्टम, सी.सी. रोड, ट्यूबवेल बोरिंग तथा रेन वॉटर हार्वेस्टिंग जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं का प्रावधान किया गया है।
       यह डिटेल्ड एस्टिमेट CPWD DSR-2023 एवं इलेक्ट्रिकल DSR-2022 के आधार पर तैयार किया गया है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग ₹10 करोड़ आंकी गई है।
      उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से जिले के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण वातावरण उपलब्ध होगा और खेलों के क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.