diwali horizontal

जिलाधिकारी ने किया नव निर्मित अतिथि गृह का उदघाटन

0 101

हरदोई: अतिथि गृह के बन जाने से विद्यालय व जनपद को काफ़ी लाभ होगाः-एम0पी0 सिंह
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज सीएसएन पीजी कॉलेज में नव  निर्मित अतिथि गृह का विधि विधान से उद्घाटन किया, उद्घाटन अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य कौशलेन्द्र प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और विद्यालय परिवार की ओर से जिलाधिकारी को श्री राम दरबार व हनुमान जी की प्रतिमा भेंट की।

जिलाधिकारी ने उद्घाटन के उपरांत नव निर्मित अतिथि गृह का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इस अतिथि गृह के बन जाने से विद्यालय व जनपद को काफ़ी लाभ होगा। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने अतिथि गृह के प्रांगण में पौध रोपण किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य की ओर से कुछ समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखी गयीं जिनके शीघ्र निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने तत्काल सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार एवं कॉलेज परिवार के शिक्षक व अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.