diwali horizontal

टेबलेट और इक्कीस हजार रुपए के चेक को पाकर मेधावियों के चेहरे खिले

0 89

फिरोजाबाद:– माध्यमिक शिक्षा विभाग फिरोजाबाद के तत्वाधान में जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में वर्ष 2022 में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च दस मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह पंडित मुरारीलाल इंटर कॉलेज, फिरोजाबाद में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि लोकसभा फिरोजाबाद के सांसद डॉ चन्द्रसेन जादौन एवं विशिष्ट अतिथि सीडीओ फिरोजाबाद दीक्षा जैन, के के यादव, मनोज गर्ग एवं अश्वनी जैन द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया गया।
डॉ चन्द्रसेन जादौन ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उन्हें प्रातः कालीन क्रिया से मंत्रों के उच्चारण के साथ अपने गुरुओं, अभिभावकों का सम्मान करना चाहिए। उन्हें अपने लक्ष्य को निर्धारित करने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करना चाहिए। दीक्षा जैन ने सभी विद्यार्थियों को कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के विद्यार्थियों को अपने अग्रिम लक्ष्य को निर्धारित करने के लिए ध्यान केन्द्रित रखना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी भी प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस सम्मान समारोह में कक्षा 10 के दस विद्यार्थी क्रमशः प्रबल प्रताप सिंह, श्रद्धा, सुशान्त यादव, पूजा, पूजा राजपूत, शिवांग यादव, रुचि कुशवाह, भूमिका वर्मा, मिस्बाह हुसैन, विवेक यादव एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के 12 विद्यार्थियों को क्रमशः प्रियांशु, दीप्ती यादव, पायल, अनामिका यादव, लव कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, किरन, मनीष, मनीष कुमार, विकाश कुमार, स्वेता एवं प्रशान्त यादव को समस्त अतिथियों द्वारा मैडल पहनाकर एवं टेबलेट के साथ इक्कीस हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। टेबलेट एवं चेक प्राप्त कर सभी मेधावियों के चेहरे खुशी से खिल गए। के के यादव एवं मनोज गर्ग ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम का सफल संचालन अश्वनी कुमार जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.