diwali horizontal

बैक के सामने बैठे किसानों का दूसरे दिन भी धरना जारी

0 165

सिद्धौर बाराबंकी :  जन समस्याओं को लेकर धरना पर बैठे भाकियू कार्यकर्ताओं का धरना दूसरे दिन भी जारी है। सिद्धौर कि बैंक आफ इंडिया में खाताधारकों के संग बैंककर्मियों द्वारा दगा कर जिस तरह उन्हें ठगने का कृत्य किया गया ।उस करतूत को जान जहां हर कोई हैरत में है। वहीं बैंक प्रबंधन अपनों कि खामियों को मानने को तैयार नहीं। जब कि बैंक कर्मियों का उपभोक्ताओं से गैर जिम्मेदाराना पूर्ण रवैया में बात करना तथा लोगों को बार बार दौड़ाये जाने जैसी बैंककर्मियों कि खामियां किसी से छिपी नहीं।यही नहीं पैसा जमा होने कि रसीद उपभोक्ताओ को दिये जाने के बावजूद धन को उनके खाते में न डालें जाने जैसे अनेको मुद्दों के निस्तारण कि मांग को लेकर धरने पर बैठे। भाकियू कार्यकर्ताओं के बाबत जब शाखा प्रबन्धक से बात की गई तो। बैंक कर्मी अर्थात बैंक के बीसी पर लगाये जा रहे धन गवन आरोप के बारे में शाखा प्रबन्धक ने कहा कि जो आरोप लगाये जा रहे है।

वे सत्य प्रमाणित नहीं हो रहे। वही पीड़ित उपभोक्ता बैंक में जमा कि गई धनराशि की पर्ची लिए अपने दर्द कि व्यथा गाते इंसाफ पाने के लिए परेशान हैं। भाकियू के सिद्धौर ब्लाक अध्यक्ष रणविजय सिंह पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मुन्ना लाल धीमान राममदन रावत इंदराज गुप्ता हौसला प्रसाद वर्मा आदि पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक हम लोगों कि मांगो का निस्तारण नहीं होता हम लोग डिगने वाले नहीं। धरना जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.