diwali horizontal

लखनऊ में उमस के साथ गर्मी ने लखनऊवासी बेहाल।

0 55

लखनऊ में उमस के साथ गर्मी ने लखनऊवासी बेहाल।

Lucknow Weather Update:मानसून की ट्रफ लाइन दक्षिण से खिसकर उत्तर की ओर केन्द्रित हो गई है। नतीजतन तराई वाले पूर्व और पश्चिम के इलाकों में तो बारिश बढ़ गई लेकिन शेष हिस्सों में सूखा है। इसके बावजूद हवा में नमी ज्यादा है।

नतीजतन शहर के लोगों को उमस और गर्मी ने बेहाल रखा। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार फिलहाल अगले दो दिन अच्छी बारिश के आसार नहीं हैं। बादलों की आवाजाही के बीच कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की फुहार पड़ सकती है। आमतौर पर दिन में आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान है। ऐसे में अगले दो दिन तापमान में थोड़ी और बढ़ोतरी हो सकती है।

फिलहाल ऐसी कोई मौसमी परिस्थिति नहीं दिख रही है जिससे लखनऊ और आसपास के इलाकों में मध्यम या उससे अधिक वर्षा हो। गुरुवार को सुबह हल्की बदली रही फिर धूप निकाल आई। शाम तक बादलों की आवाजाही के बीच धूप-छांव का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 0.8 डिग्री ज्यादा रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.7 अधिक 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में आद्रता यानी नमी का प्रतिशत अधिकतम 86 रहने की वजह से उमस ज्यादा रही। इस उमस वाली गर्मी से कूलर या पंखे राहत दिलाने में नाकाफी साबित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.