diwali horizontal

छात्रों की निर्णायक भूमिका को लेकर ‘आप’ छात्र इकाई ASAP की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न, प्रदेशभर में शिक्षा आंदोलन की तैयारी

0 80

छात्रों की निर्णायक भूमिका को लेकर ‘आप’ छात्र इकाई ASAP की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न, प्रदेशभर में शिक्षा आंदोलन की तैयारी

लखनऊ: रविवार को आम आदमी पार्टी के लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर पार्टी की छात्र इकाई AAP Student Action Platform (ASAP) की संगठन विस्तार बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं ASAP के प्रदेश प्रभारी वंशराज दुबे ने की।बैठक में संबोधित करते हुए वंशराज दुबे ने कहा, “छात्र सिर्फ भविष्य नहीं, बल्कि वर्तमान की भी निर्णायक शक्ति हैं। ASAP का उद्देश्य युवाओं की ऊर्जा को जनसरोकार की राजनीति से जोड़ना है ताकि शिक्षा, रोजगार और लोकतंत्र को सशक्त किया जा सके।” उन्होंने कहा कि ASAP प्रदेश के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और जिलों में इकाइयों का गठन कर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करेगा।बैठक में ASAP से जुड़े विभिन्न पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्रों की संगठनात्मक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगामी महीनों की कार्ययोजना पर चर्चा की। इसके साथ ही छात्र संवाद, कैंपस विज़िट्स और शिक्षा संबंधी जनआंदोलनों की रूपरेखा पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।ASAP के प्रदेश अध्यक्ष अरुण वर्मा ने कहा कि छात्र आंदोलन को नई दिशा देने और संगठन को मज़बूत करते हुए आगामी जिला पंचायत चुनावों में छात्र विंग पूरी भागीदारी के साथ उतरेगा। उन्होंने यह भी बताया कि ASAP शिक्षा में समानता, फीस नियंत्रण और छात्रसंघ बहाली जैसे प्रमुख मुद्दों पर प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ने की तैयारी में है।बैठक में ASAP प्रदेश महासचिव अनित रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप यादव, वाशिम भारती, यशवीर सिंह सेंगर, रघुकुल यथार्थ, अंकुश उपाध्याय, निलेश चतुर्वेदी, अर्पण यादव, सौरभ पांडेय, राकेश यादव, अमरीश चौबे, अमन सोनी, सीतापुर के ASAP जिला अध्यक्ष दिलशाद और आर्यन पांडेय समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।बैठक में युवाओं को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ने और शिक्षा केंद्रित संघर्ष को धार देने के लिए ASAP की आगामी गतिविधियों को तेज़ करने का संकल्प लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.