
लखनऊ में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की संगठनात्मक बैठक संपन्न, दिसंबर तक सभी ब्लॉकों में कमेटियां गठित करने का लक्ष्य
लखनऊ में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की संगठनात्मक बैठक संपन्न, दिसंबर तक सभी ब्लॉकों में कमेटियां गठित करने का लक्ष्य
लखनऊ: स्थित रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता की अध्यक्षता में लखनऊ जिला एवं महानगर पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन की वर्तमान स्थिति, विस्तार और आगामी रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई।
प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि लखनऊ जिला और महानगर के सभी ब्लॉकों की कमेटियां दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक गठित कर दी जाएंगी। प्रत्येक ब्लॉक में ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी, जिससे संगठनात्मक ढांचा और अधिक मजबूत हो सके।उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर संगठन को सशक्त बनाना आगामी जिला पंचायत चुनाव में पार्टी को मजबूत उपस्थिति और सफलता दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने पदाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर जनता के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाने, शोषित-वंचित और पीड़ित वर्गों की आवाज बनने तथा लगातार जनसंपर्क अभियान चलाने के निर्देश दिए।पवन भाई गुप्ता ने कहा कि पार्टी केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता की लड़ाई लड़ने वाला जन आंदोलन है। हर पदाधिकारी का दायित्व है कि वे जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनें, उनके निराकरण के लिए प्रशासनिक स्तर पर संघर्ष करें और पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाएं।बैठक में लखनऊ जिला एवं महानगर के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से लखनऊ अध्यक्ष राम जागीर वर्मा, दीप चंद (महानगर उपाध्यक्ष), अमन खान (महानगर सचिव), सैफ खान (कैंट उपाध्यक्ष), फहाम जहीर (महानगर उपाध्यक्ष), मोहम्मद उस्मान (महानगर सचिव), तनवीर (गोमती नगर वार्ड अध्यक्ष), हिमांशु जायसवाल (युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष), दिव्यांश सिंह (महानगर अध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ), गौरी शंकर (पूर्वी विधानसभा अध्यक्ष), जय नारायण सिंह (पश्चिम विधानसभा), अजय कुमार कनौजिया (लोहिया नगर वार्ड अध्यक्ष), छोटेलाल (महामंत्री महानगर), नसरीन इंतखाब (वार्ड अध्यक्ष महानगर), रेनू शर्मा (महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष), आर. के. गौतम (महानगर अध्यक्ष), मुकेश गौतम (मीडिया प्रभारी), अंजनी गौतम (कोषाध्यक्ष) सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।