diwali horizontal

सरकारी अस्पताल में मरीज को इधर से उधर दौड़ा दिया,हालत गंभीर

0 201

सरकारी अस्पताल में मरीज को इधर से उधर दौड़ा दिया,हालत गंभीर।

Uttar। Pradesh News:सरकारी मेडिकल संस्थानों में मरीजों को मुकम्मल इलाज नहीं मिल रहा है। गंभीर मरीजों को एक से दूसरे अस्पताल दौड़ाया जा रहा है। समय पर समुचित इलाज न मिलने से मरीज की हालत गंभरी हो रही है।

बाराबंकी निवासी हजारी लाल (55) हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सिर व गर्दन में गंभीर चोट आई। परिवारीजन उन्हें बाराबंकी जिला अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने मरीज की हालत गंभीर बताई। केजीएमयू व लोहिया संस्थान ले जाने की सलाह दी। पहले परिवारीजन मरीज को लेकर लोहिया संस्थान पहुंचे। इमरजेंसी में डॉक्टरों ने देखा। प्राथमिक इलाज किया। हालत गंभीर होने पर मरीज को केजीएमयू ले जाने की सलाह दी।

परिवारीजन राजी हो गए। इसके बाद परिवारीजन मरीज को लेकर केजीएमयू पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने देखा। न्यूरो सर्जरी विभाग में मरीज को दिखाने की सलाह दी। बेड खाली न होने की बात कही। करीब चार घंटे इलाज के अभाव में मरीज की हालत और गंभीर हो गई। थकहार कर परिवारीजन मरीज को लेकर बलरामपुर अस्पताल पहुंचे। यहां इमरजेंसी में डॉक्टरों ने मरीज को भर्ती कर इलाज शुरू किया। डॉक्टरों का कहना है कि मरीज की हालत गंभीर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.