
राकेश टिकैत पर हमला करने वाला पकड़ा गया।
Rakesh Tikait Attacked: Muzaffarnagar:मुजफ्फरनगर में जन आक्रोश रैली के दौरान भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत पर हमला करने वाले को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए युवक का नाम सौरभ वर्मा है। वह मुजफ्फरनगर का ही रहने वाला है।

उसने पुलिस को बताया- वह जन आक्रोश रैली में हिस्सा लेने गया था। धक्का-मुक्की के दौरान अचानक उसका हाथ टिकैत की पगड़ी से टकरा गया, जिससे वह नीचे गिर गई। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों में पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई है।
