diwali horizontal

समाजवादी पार्टी ने मनाई बहुजन नेता कांशीराम जी की पुण्यतिथि, अखिलेश यादव ने किया नमन — कहा, गोमती रिवरफ्रंट पर बनेगा कांशीराम पार्क

0 59

समाजवादी पार्टी ने मनाई बहुजन नेता कांशीराम जी की पुण्यतिथि, अखिलेश यादव ने किया नमन — कहा, गोमती रिवरफ्रंट पर बनेगा कांशीराम पार्क

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने आज बहुजन राजनीति के महान पुरोधा और सामाजिक न्याय के अग्रदूत मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई। इस अवसर पर प्रदेश मुख्यालय लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जनपदों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।राज्य मुख्यालय के डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर और कांशीराम जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यक्रम की शुरुआत बौद्ध भंतेगणों द्वारा भगवान बुद्ध की प्रार्थना और आरती से हुई, जिससे पूरा सभागार श्रद्धा और विचार की भावना से ओतप्रोत हो उठा।इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि आज के राजनीतिक परिदृश्य में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर, मान्यवर कांशीराम, नेताजी मुलायम सिंह यादव, डॉ. राममनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण के विचारों को अपनाना ही समाजिक न्याय की सच्ची दिशा है। उन्होंने कहा कि पीडीए (पिछड़े-दलित-अल्पसंख्यक) को मजबूत कर समाजिक न्याय के राज की स्थापना करना ही समाजवादी पार्टी का लक्ष्य है।अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी और समाजवादी पार्टी ने हमेशा दबे-कुचले, वंचित और शोषित समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उन्होंने याद दिलाया कि समाजवादी पार्टी और नेताजी ने कांशीराम जी को इटावा से सांसद बनवाने में सक्रिय भूमिका निभाई थी। उस समय दोनों नेताओं ने मिलकर साम्प्रदायिक राजनीति का मजबूती से मुकाबला किया था।उन्होंने घोषणा की कि समाजवादी सरकार बनने पर गोमती रिवरफ्रंट पर कांशीराम जी की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी और उनके नाम पर 500 मीटर लंबा सुंदर पार्क बनाया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके संघर्ष और विचारों से प्रेरणा ले सकें।कार्यक्रम में पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह, मोहनलालगंज के सांसद आर.के. चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, विधायक रविदास मेहरोत्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष सी.एल. वर्मा, फिदा हुसैन अंसारी, पूर्व विधायक अम्ब्रीश पुष्कर, राजेन्द्र यादव, गोमती यादव, श्याम किशोर यादव, रामबृक्ष सिंह यादव, हरगोविन्द भार्गव सहित लखनऊ जिला अध्यक्ष जयसिंह जयंत, शब्बीर खां, लक्ष्मण यादव, विजय बहादुर सिंह, कृष्ण कन्हैया पाल एडवोकेट, विजय यादव, राम प्रकाश यादव, सुनील रावत, ममता शर्मा, अर्चना रावत समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।सभी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर और मान्यवर कांशीराम जी की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर सामाजिक समानता और न्याय के उनके सपनों को साकार करने का संकल्प दोहराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.