diwali horizontal

जलाशयों में दिखाई दे रही प्रवासी पक्षियों की अटखेलियाँ

0 116

उदयपुर: 01 नवंबर आरएनएस सर्दियों की दस्तक के साथ ही राजस्थान में मेवाड़ के जलाशयों में प्रवासी पक्षियों का आना प्रारंभ हो गया है वागड़ नेचर क्लब के सदस्यों की बर्डवाचिंग के दौरान कई प्रवासी परिंदों के जलाशयों में पहुंचने की पुष्टि हुई है क्लब के पक्षीविद विनय दवे के नेतृत्व में बर्ड वॉचिंग के लिए निकले बर्ड एक्सपर्ट विधान द्विवेदी एवं भानुप्रताप सिंह, उभरते वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर जय शर्मा ने बर्ड विलेज मेनार रुंडेडा जोरजी का खेड़ा का दौरा किया और यहां पर पक्षियों की उपस्थिति के संबंध में डेटा संकलित किया।

पक्षीविद विनय दवे ने बताया कि बर्ड वॉचिंग दौरान मेनार में लगभग एक दर्जन प्रवासी पक्षियों की उपस्थिति दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि मेनार जलाशय में प्रवासी पक्षी नदर्न शॉवलर यूरेशियन विजन कॉमन पोचार्ड कॉमन टील ट्फ्टेड पोचार्ड मार्श हेरियर फेरो जीनियस पोचार्ड सिट्रीन वेगटैल ग्रे वेगटैल सहित अन्य प्रवासी पक्षियों को जलक्रीड़ा करते देखा गया इसी प्रकार आवासीय पक्षी ग्रेट क्रेस्टेड ग्रीब लिटिलग्रीब कॉम्ब डक स्पॉट बिल डक कॉमन कूट कॉटन पिग्मी गुज विसलिंग टील स्पू्नबिल लिटिल कोरमोरेंट डार्टर व्हाइट एवं ब्लैक आइबिस पर्पल एवं ग्रे हेरॉन पाइड किंगफिशर कॉमन किंगफिशर व्हाइट ब्रेस्टेड किंगफिशर सहित कई वॉटर बर्ड्स की साइटिंग की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.