
24 घंटे में चोरी का खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार, डेढ़ लाख का माल बरामद
लखनऊ: मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी गया पूरा माल बरामद कर लिया गया है, जिसकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण के लिहाज से बड़ी सफलता मानी जा रही है।थाना मोहनलालगंज पुलिस के अनुसार वादी विनय कुमार निवासी विजयनगर, मुरलीनगर ने 4 अगस्त 2025 को शिकायत दी थी कि वह 3 अगस्त को एक पारिवारिक कार्यक्रम के लिए रायबरेली गए थे। वापस लौटने पर उन्होंने पाया कि उनके मकान की छत का जाल टूटा हुआ था, सीढ़ियों का दरवाजा कटा हुआ था और आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे आभूषण चोरी कर लिए गए हैं। शिकायत के आधार पर थाना मोहनलालगंज में धारा 305(ए) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई।पुलिस आयुक्त लखनऊ के निर्देश पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास के 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद 5 अगस्त को अतरौली मार्ग पर संदिग्ध अवस्था में तीन युवकों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली। उनकी निशानदेही पर पीड़ित के घर से चोरी गए आभूषण – तीन सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल और एक जोड़ी बिछिया बरामद कर ली गई।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में अजय राजपूत उर्फ चिक्कन (23), पंकज वर्मा (24) और मन्नेलाल (45) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, अजय राजपूत ने पूछताछ में बताया कि उसने एक मोबाइल फाइनेंस कराया था जिसकी किश्तें अदा करने में वह असमर्थ था। इसी वजह से उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची।तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इनमें पंकज वर्मा के खिलाफ पहले से ही पोक्सो एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अतुल सिंह, दुर्गेश सिंह, परवेज, कांस्टेबल दिनेश यादव और हेड कांस्टेबल राम मूर्ति सरोज की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस आयुक्त कार्यालय ने मोहनलालगंज थाना पुलिस टीम की तत्परता, दक्षता और सतर्कता की सराहना की है।
