
कल्बे जवाद ने जुमे की नमाज़ के बाद किया जोरदार विरोध प्रदर्शन।
Lucknow News: जुमे की नमाज़ के बाद हुआ विरोध प्रदर्शन,ईरान पर हमले के विरोध में बड़ा
प्रदर्शन,शिया समुदाय के उलमा ने किया प्रदर्शन, अयातुल्ला खामेनेई के क़त्ल की धमकी के विरोध में प्रदर्शन,
आसिफी मस्जिद में ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन प्रदर्शन में बोले मौलाना कल्बे जवाद, हम मज़लूम फिलिस्तीन और ईरान के साथ है, गज़ा में हज़ारों बच्चो को मार डाला गया, ईरान ने कभी भारत पर हमला नही किया, पाकिस्तान ने भारत पर कई बार हमला किया।

खामेनेई साहब का बाल भी बाका हुआ तो हम प्रदर्शन करेंगे, मोहर्रम में इज़रायल और अमेरिका का विरोध होगा