diwali horizontal

वज़ीरबाग़ गढ़ैया में बंद घर पर चोरों ने बोला धावा

0 71

लखनऊ: थाना सहादतगंज के अंबरगंज चौकी क्षेत्र में चोरों पर पुलिस नहीं लगा पा रही है लगाम वज़ीरबाग़ गढ़ैया में बंद घर पर चोरों ने बोला धावा  लाखों का मॉल किया पार शादी में गए मो. जावेद नामक युवक के घर में लगभग चार लाख की नगदी व जेवरात किये पार घर पर ताला देखकर चोरो ने दिया घटना को अंजाम पीड़ित का कहना क्षेत्र में होती रहती हैं लगातार चोरी की घटनाए फिर भी नहीं करती है

स्थानीय पुलिस रात्रि गश्त पीड़ित का कहना मोहल्ले में लगता है आवारा लोगों का जमावड़ा पीते हैं गांजा शराब पुलिस से बेखौफ़ लोग मना करने पर करते हैं अभद्रता चोरी की घटनाओ को रोक पाने में अंबरगंज पुलिस पूरी तरह से असफल घटना स्थल का वीडिओ बनाने से स्थानीय पुलिस ने पत्रकार को रोका सूचना मिलने पर ए.सी.पी. बाज़ार खाला व थाना प्रभारी सहादतगंज व फॉरेनसिक टीम तथा डॉग स्क्वाड मौके पर पहुँचे टीम कर रही घटना स्थल पर जाँच पड़ताल थाना सहादतगंज क्षेत्र के वज़ीरबाग़ गढ़िया का मामला

Leave A Reply

Your email address will not be published.