diwali horizontal

बदायूं सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े तीन सोने की चेन चोरी, आरोपी फरार

0 59

बदायूं सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े तीन सोने की चेन चोरी, आरोपी फरार

बदायूं: बदायूं शहर की सर्राफा बाजार में शुक्रवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहाँ ग्राहक बनकर आए एक बदमाश ने सराफा व्यापारी की दुकान से तीन सोने की चेन चोरी कर ली और दिनदहाड़े फरार हो गया। इस वारदात से बाजार के व्यापारियों में भय और नाराज़गी दोनों देखने को मिली।

सराफा व्यापारी मोहित वैश्य की दुकान पर एक युवक सामान्य ग्राहक की तरह पहुंचा और सोने की चेन देखने के लिए मांगी। बातचीत के दौरान उसने मौका पाते ही तीन सोने की चेन उठाईं और दुकान से बाहर भाग निकला। व्यापारियों ने शोर मचाकर उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी भागने में सफल रहा। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में शुरुआत में आरोपी हेलमेट पहने नजर आता है, जबकि भागते समय वह अपना हेलमेट वहीं छोड़ देता है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। दिनदहाड़े हुई इस चोरी ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है और उसकी लोकेशन का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस टीम जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। व्यापारियों ने मांग की है कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर चोरी हुई चेन की बरामदगी सुनिश्चित की जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.