
मोहनलालगंज में गेट चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा
लखनऊ: के मोहनलालगंज क्षेत्र में हुई लोहे के गेट की चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से चोरी हुए दोनों लोहे के गेट बरामद कर लिए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये बताई गई है।यह घटना 30 जुलाई 2025 की सुबह उस समय सामने आई जब वृंदावन योजना, सेक्टर-12 निवासी रणदीप सिंह को उनकी निजी संपत्ति पर तैनात गार्ड संतलाल ने सूचना दी कि ग्राम गौरा स्थित उनकी भूमि से दो भारी लोहे के गेट चोरी हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही रणदीप सिंह ने मोहनलालगंज थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर संख्या 301/25, धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की।घटना को गंभीरता से लेते हुए मोहनलालगंज पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की। 31 जुलाई की रात क्षेत्र में गश्त व सुरागरसी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गौरा क्षेत्र में तीन संदिग्ध लोग झाड़ियों से लोहे का गेट निकालते देखे गए हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से चोरी हुए दोनों लोहे के गेट बरामद कर लिए गए। पकड़े गए अभियुक्तों में राजू (पुत्र कोलई, निवासी ग्राम गौरा, उम्र लगभग 30 वर्ष), मलखान (पुत्र स्व. राम खेलावन, निवासी शंकरखेड़ा मजरा गौरा, उम्र लगभग 45 वर्ष) और संजय (पुत्र रामाश्रय, निवासी शंकरखेड़ा, उम्र लगभग 23 वर्ष) शामिल हैं।गिरफ्तार अभियुक्त राजू के खिलाफ पूर्व में भी थाना मोहनलालगंज में मु.अ.सं. 182/18, धारा 379/411 आईपीसी के तहत चोरी का मामला दर्ज रह चुका है, जिससे उसकी आपराधिक प्रवृत्ति की पुष्टि होती है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूर्ण कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।इस सफल कार्रवाई में उपनिरीक्षक सौरभ सिंह, उपनिरीक्षक अनूप कुमार तिवारी, कांस्टेबल अरुण कुमार यादव, कांस्टेबल सोहित तथा कांस्टेबल आरिफ शामिल रहे। मोहनलालगंज पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है और जनता में सुरक्षा के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है।