diwali horizontal

2 जून तक, दिन-ब-दिन बढ़ेगी तपिश।

0 36

2 जून तक, दिन-ब-दिन बढ़ेगी तपिश।

मौसम नामा: सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने से 25 मई से नौतपा शुरू होगा। सूर्य 15 दिन तक इस नक्षत्र में रहेंगे, लेकिन शुरुआती नौ दिनों में दो जून तक ही नौतपा रहेगा। इस कारण वृष राशि में संचरण के कारण दिन-ब-दिन गर्मी बढ़ेगी।

मान्यता है कि नौपता में भीषण गर्मी पड़ने से बारिश भी अच्छी होती है। साहित्यकार प्रो. चंद्रेश्वर पांडेय ने बताया कि जनकवि घाघ ने ग्रह-नक्षत्रों के आधार पर मौसम के लिए कई भविष्यवाणियां की हैं, जो आज भी सटीक बैठती हैं। घाघ ने लिखा है कि अगर आर्द्रा नक्षत्र के पहले ज्येष्ठ माह में मृगडाह खूब तपता है तो आषाढ़ में बारिश अच्छी होती है। अच्छी बारिश के चलते भदई अर्थात खरीफ की फसल भी अच्छी होती है। इसी तरह घाघ ने लिखा है- जेठ की गर्मी बरखा भारी। इसका अर्थ है कि जेठ में गर्मी पड़ती है तो आषाढ़ में अच्छी बारिश होती है 25 मई की दोपहर 3:15 बजे रोहिणी नक्षत्र में सूर्य का प्रवेश होगा। इस दौरान पृथ्वी से दूरी कम होने से सूर्य की किरणें सीधी पड़ने लगती हैं। इसी कारण ज्येष्ठ माह के इन नौ दिनों में भीषण गर्मी पड़ती है, हालांकि नौपता में जितनी गर्मी पड़ेगी, मॉनसून में बारिश भी उतनी अच्छी होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.