
कायस्थ समाज के लोगों ने आज की कलम दवात की पुजा भगवान चित्रगुप्त की आराधना।
रामकोला कुशीनगर: आज चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर कायस्थ समाज के लोगों ने भगवान चित्रगुप्त कलम दवात का पूजा किया जिसमें उन्होंने अपने भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा पूरे हर्षोल्लास से किया श्रीवास्तव समाज के में कलम दवात की पूजा सदियों से चली आ रही जिसे यह वर्ग आस्था के साथ मनाता है।
रामकोला, पकड़ी बांगर, पकड़ी बनतीर, बरवा, धुआटिकर,पपउर और पडरौना नगर के चित्रगुप्त मंदिर में आज पूजा हुई।
इस अवसर पर धीरज श्रीवास्तव,नवनीत श्रीवास्तव, अभिलाष श्रीवास्तव,राजेश श्रीवास्तव, विनीत श्रीवास्तव, अनूप कुमार श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, समृद्ध श्रीवास्तव, सत्यम श्रीवास्तव आदि ने भगवान चित्रगुप्त की पूजा की बधाई दी