diwali horizontal

रहीमाबाद में ट्रैक्टर चालक की डीसीएम की टक्कर से मौत

0 193
मलिहाबाद  : इलाके के रहीमाबाद में तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने ट्रैक्टर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के लखनऊ हरदोई फोर लेन पर बुधवार देर रात मोनू सिंह (32) पुत्र मुन्ना सिंह निवासी कुतवापुर थाना कासिमपुर जनपद हरदोई का रहने वाला था जो अपने क्षेत्र से भूसा खरीद कर लखनऊ में बेचने जाता था। बुधवार को वह भूसा लेकर लखनऊ बुद्धेश्वर गया था। भूसा बेचकर देर रात वह ट्रैक्टर ट्राली लेकर अपने घर जा रहा था तभी रहीमाबाद चौकी के आगे तरौंना पुलिया के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रही  डीसीएम संख्या यूपी 14 ए ई 9800 ने ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर चला रहा मोनू सिंह उछलकर ट्रैक्टर के नीचे जा गिरा जिसके सर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे चौकी प्रभारी रहीमाबाद द्वारिका प्रसाद प्रजापति ने देखा तो डीसीएम चालक भी गाड़ी में फंसा था जिसे उन्होंने तत्काल डीसीएम का गेट काटकर चालक को बाहर निकाल कर इलाज के लिए भेजा तथा मृतक मोनू का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.