
ड्यूटी पर जा रहे जवानों से टी टी ई ने ली घूस।
इण्डिया Live: मालवा एक्सप्रेस में ग्वालियर से ड्यूटी जॉइन करने जा रहे एक फौजी से टीटीई ने रिश्वत ली. सूबेदार विनोद कुमार ने कहा कि मालवा एक्सप्रेस में टीटीई ने उनसे और साथी से रिश्वत वसूली.
यह वाक्या उस समय का जब भारत पाकिस्तान में तनाव चल रहा था। सारे आर्मी जवानों की छुट्टी रद्द कर दी गई थी।
ग्वालियर से ड्यूटी जॉइन करने जा रहे फौजी से रेलवे टीटीई ने बेहद ही शर्मनाक व्यवहार किया है. सूबेदार विनोद कुमार दुबे का कहना है कि ट्रेन संख्या 1219 में मालवा एक्सप्रेस में टीटीई ने उनसे और उनके साथी अग्नि वीर से रिश्वत वसूली.
बाद में उत्तर रेलवे ने टी टी ई को निलम्बित कर दिया।