diwali horizontal

लखनऊ के कैसरबाग में मारपीट की सूचना पर दो गिरफ्तार, बीएनएसएस में मुकदमा दर्ज

0 51

लखनऊ: बाल्दा कॉलोनी में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस, दो गिरफ्तार — शांति व्यवस्था भंग करने पर की गई कार्रवाई

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के अंतर्गत थाना कैसरबाग पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोमवार को उस समय हुई जब उप-निरीक्षक गौरव निर्भाकर अपनी टीम के साथ घसियारी मंडी क्षेत्र में ड्यूटी पर थे।

घटना का विवरण
पुलिस को आमजन से सूचना मिली कि बाल्दा कॉलोनी में दो लोग आपस में लड़ाई-झगड़ा कर रहे हैं। मौके पर पहुंची टीम ने दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और पुलिसकर्मियों पर भी आक्रोशित होने लगे। स्थिति बिगड़ने और संभावित संगीन अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार आरोपी

  • मुकेश सोनकर

  • रितिक सोनकर

कानूनी कार्रवाई
दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत चालानी कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश सोनकर को माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक अभिरक्षा स्वीकृत कराने हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.