diwali horizontal

लखनऊ में दो बच्चों का अपहरण: मांगी 10 लाख फिरौती;

0 56

लखनऊ में दो बच्चों का अपहरण: मांगी 10 लाख फिरौती;

Lucknow Crime News:लखनऊ में पैसों के लिए 10वीं के छात्र ने दो बच्चों का अपहरण कर लिया। घरवालों को फोन करके 10 लाख फिरौती मांगी। पुलिस ने दोनों बच्चों को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

लखनऊ में आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित बीजी कॉलोनी से बृहस्पतिवार दोपहर साइकिल सवार अर्जुन सिंह (12) और प्रद्युमन यादव (8) को एक युवक अगवा कर ले गया। शुक्रवार को अर्जुन के पिता के पास 10 लाख रुपये फिरौती की मांग का मैसेज आया। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज करके शाम को दोनों बच्चों को लखीमपुर के गोला गोकरननाथ इलाके से सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही आरोपी अपहृकरणकर्ता आलमबाग पटेलनगर निवासी हाईस्कूल छात्र विजय शर्मा को भी पकड़ लिया। पुलिस का दावा है कि आरोपी रुपये की लालच में दो बच्चों को अपने साथ लेकर गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.