diwali horizontal

लखनऊ में शुरू हुई दो दिवसीय यूपी कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता, पहले दिन CMS के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

0 57

लखनऊ में शुरू हुई दो दिवसीय यूपी कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता, पहले दिन CMS के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

लखनऊ: दो दिवसीय यूपी कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 की शुरुआत शुक्रवार को चौक स्टेडियम के बॉक्सिंग हॉल में हुई। प्रतियोगिता में सीनियर, जूनियर, पुमसे और फाइट वर्ग की स्पर्धाएं आयोजित की गईं। समापन समारोह के तहत शनिवार को विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।इस प्रतियोगिता में लखनऊ के 20 स्कूलों के लगभग 450 बालक-बालिकाएं हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) के खिलाड़ियों ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए कई मुकाबले अपने नाम किए।प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता खिलाड़ी आगामी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व करेंगे। आयोजन की जिम्मेदारी ताइक्वांडो ट्रेनिंग स्कूल एकेडमी के सचिव मनोज कुमार शर्मा (ब्लैक बेल्ट 4 डॉन, नेशनल रैफरी, कोच एवं इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट) द्वारा निभाई जा रही है।शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए मनोज शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं और यहां से निकलकर कई खिलाड़ी भविष्य में अंतरराष्ट्रीय मंच पर राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.