diwali horizontal

बंद मकानों की रेकी कर दिनदहाड़े चोरी करने वाले दो शातिर अपराधी काकोरी पुलिस के हत्थे चढ़े, लाखों के जेवर और नकदी बरामद

0 55

बंद मकानों की रेकी कर दिनदहाड़े चोरी करने वाले दो शातिर अपराधी काकोरी पुलिस के हत्थे चढ़े, लाखों के जेवर और नकदी बरामद

लखनऊ: राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में बंद मकानों की रेकी कर दिनदहाड़े ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के लाखों रुपये के जेवरात, नकदी, ताला तोड़ने के औजार और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है। पकड़े गए दोनों आरोपियों पर पहले से ही एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में हबीब उर्फ सैफ खान निवासी दरियापुर बाजारखाला और मासूम अली निवासी मोअज्जमनगर सहादतगंज शामिल हैं। पुलिस ने उन्हें मुखबिर की सूचना पर ग्राम कलियाखेड़ा से दबोचा। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे राजधानी के अलग-अलग इलाकों में बंद पड़े घरों को चिन्हित कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। उन्होंने हाल ही में राजाजीपुरम और मौदा में दिन के समय ताले तोड़कर चोरी की थी, जिसमें नकदी और जेवर हासिल कर आपस में बांट लिया था।मासूम अली ने यह भी स्वीकार किया कि उसने जनवरी महीने में हंसखेड़ा के बुद्धनगर, संतनगर बीबीखेड़ा और तेजीखेड़ा के लाल कोठी परिसर में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। इन घटनाओं के संबंध में थाना पारा में भी मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से पीली धातु की दो चेन, दो अंगूठी, एक जोड़ी बाली, सफेद धातु की तीन जोड़ी पायल, एक ब्रेसलेट, एक जोड़ी पाजेब, एक कटोरी, चम्मच, गिलास, ताला तोड़ने के लिए दो लोहे की रॉड, 3500 रुपये नकद, एक बैग और चोरी में प्रयुक्त पल्सर बाइक बरामद हुई है।गिरफ्तार अभियुक्त मासूम अली और हबीब उर्फ सैफ खान के खिलाफ राजधानी के कई थानों में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस और पोक्सो एक्ट जैसी धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ पारा, ठाकुरगंज, गुडम्बा, सैरपुर, सरोजनीनगर, पीजीआई, तालकटोरा, चिनहट, सहादतगंज और बिजनौर थानों में दर्जनों मुकदमे लंबित हैं।गिरफ्तारी और बरामदगी की इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में काकोरी कोतवाली के उपनिरीक्षक रणविजय सिंह, अंशुमान कुमार, मनीष कुमार, सुधीर कुमार, धीरज भारद्वाज, सावंत कुशवाहा, शिवम बिधूड़ी और पुलिस कर्मी दीपक कुमार, अजय कुमार, आकाश कुमार, सुरेंद्र कुमार व धर्मेंद्र पटेल शामिल रहे।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दर्ज पूर्ववर्ती मुकदमों की भी छानबीन शुरू कर दी है और अन्य संभावित वारदातों का सुराग जुटाने के लिए पूछताछ जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.