diwali horizontal

अनियंत्रित बाइक खंभे से टकराने पर चालक की हुई मौत,साथी घायल

0 83

हमीरपुर : मुस्करा से जवारा जुलूस देखकर घर लौट रहे युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे खंभे से टकरा गई। इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सक ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया है। पुलिस ने  मृतक युवक के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत पर स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

महोबा जनपद के अलीपुरा गांव निवासी हरिश्चंद्र राजपूत ने बताया कि उसकी पत्नी विमला के नाम 12 बीघा जमीन है। उसके तीन पुत्र देवेंद्र, पूरन और वीरसिंह थे। बताया कि गुरुवार की शाम करीब चार बजे उसका सबसे छोटा पुत्र वीर सिंह 26गांव के अपने साथी राजेश 25 पुत्र छक्कीलाल के साथ बाइक से मुस्करा में जवारा जुलूस देखने के लिए गए थे। रात करीब नौ बजे वापस लौटते समय पनवाड़ी मार्ग स्थित गल्ला मंडी के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे खंभे से टकरा गई। इस हादसे में उसके पुत्र वीर सिंह की मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे बैठा राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया गया है। मृतक अविवाहित था। बाइक चालक हेलमेट नहीं पहने हुए था।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.