diwali horizontal

नाथ कॉरिडोर के तहत बरेली के पशुपतिनाथ मंदिर और बिजनौर के गोगा जाहरवीर मेला स्थल का होगा पर्यटन विकास, 2.68 करोड़ की योजना को मंजूरी

0 57

नाथ कॉरिडोर के तहत बरेली के पशुपतिनाथ मंदिर और बिजनौर के गोगा जाहरवीर मेला स्थल का होगा पर्यटन विकास, 2.68 करोड़ की योजना को मंजूरी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो प्रमुख स्थलों—बरेली के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर और बिजनौर जनपद के फीना गांव में आयोजित होने वाले गोगा जाहरवीर मेला स्थल—के विकास कार्यों को मंजूरी प्रदान की है। इन परियोजनाओं पर कुल 2.68 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।परियोजना के अंतर्गत बरेली का पशुपतिनाथ मंदिर ‘नाथ कॉरिडोर’ के तहत विकसित किया जाएगा। मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण के साथ आधारभूत ढांचे और श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए करीब 2.30 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। मंदिर अपनी वास्तुकला और धार्मिक महत्व के कारण शिव भक्तों के बीच अत्यंत लोकप्रिय है। नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर की तर्ज पर बने इस मंदिर में 108 छोटे-बड़े शिवलिंग हैं। खास तौर पर सावन के महीने में यहां देशभर से श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं।इसके साथ ही, बिजनौर जनपद के फीना गांव स्थित गोगा जाहरवीर मेला स्थल का भी पर्यटन के लिहाज से विकास किया जाएगा। इस परियोजना के तहत लगभग 38 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। यह मेला भाद्रपद माह में लगता है और लोक देवता जाहरवीर की आस्था का केंद्र है। साथ ही फीना गांव मिट्टी के पारंपरिक बर्तनों के लिए भी जाना जाता है। पर्यटन विभाग इस स्थान के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए मूलभूत सुविधाओं के विस्तार का कार्य करेगा।पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार धार्मिक पर्यटन स्थलों के साथ-साथ अल्पज्ञात लेकिन सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों को भी विकसित कर रही है। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं से न केवल पर्यटकों की सुविधा में बढ़ोतरी होगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्रीय पर्यटन को एक नई दिशा मिलेगी।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य पर्यटन स्थलों के संतुलित और समावेशी विकास के माध्यम से उत्तर प्रदेश को एक समृद्ध और सर्वगामी पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करना है। नाथ कॉरिडोर जैसी परियोजनाएं इसी दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

       

Leave A Reply

Your email address will not be published.