diwali horizontal

अवैध नशे के कारोबार पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई: 28 जिलों में 128 FIR, मेडिकल स्टोर्स पर रोक

0 30

उत्तर प्रदेश में अवैध नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, 28 जिलों में 128 FIR, कई मेडिकल स्टोर्स पर बिक्री प्रतिबंध

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त अभियान जारी है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की संयुक्त टीमों ने पूरे प्रदेश में कोडीनयुक्त कफ सिरप और अन्य नॉरकोटिक दवाओं के अवैध भंडारण पर बड़ी कार्यवाही की है।

इस अभियान में लाखों रुपये की अवैध नशीली दवाएं जब्त हुई हैं और कई जगह दुकानें सील की गई हैं।

कार्रवाई के मुख्य बिंदु

  • कुल FIR: 28 जिलों में 128

  • गिरफ्तारियां: आधा दर्जन से अधिक

  • बिक्री पर रोक: 24 से अधिक मेडिकल स्टोर्स पर

  • कानूनी कार्रवाई: NDPS Act के तहत सख्त कार्रवाई

प्रमुख जिलों में दर्ज FIR (टेबल)

जिला FIR की संख्या
वाराणसी 38
जौनपुर 16
कानपुर नगर 8
गाजीपुर 6
लखीमपुर खीरी 4
लखनऊ 4

बाकी 52 FIR बहराइच, बिजनौर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सीतापुर, सोनभद्र सहित अन्य जिलों में दर्ज की गई हैं।

व्हाट्सएप नंबर जारी

योगी सरकार ने अवैध, नकली एवं नशीली दवाओं के भंडारण व बिक्री की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन जारी की है:

WhatsApp नंबर: 8759128434

यह नंबर आम जनता के सहयोग से अवैध नशे के कारोबार पर प्रभावी रोक लगाने में मदद करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.