diwali horizontal

यूपी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 6 जनवरी से 6 फरवरी तक मिलेगा नाम जोड़ने और सुधार का मौका

0 75

यूपी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 6 जनवरी से 6 फरवरी तक मिलेगा नाम जोड़ने और सुधार का मौका

UP Voter List Update | यूपी चुनाव आयोग ने जारी की नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, 6 जनवरी से मिलेगा सुधार का मौका: उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने आज नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट सार्वजनिक कर दी है। मतदाता सूची के शुद्धिकरण अभियान के तहत बड़ी संख्या में नाम हटाए गए हैं। हालांकि आयोग ने स्पष्ट किया है कि घबराने की जरूरत नहीं है। जिन नागरिकों का नाम सूची से कट गया है या जिनके विवरण में सुधार जरूरी है, उन्हें पूरा अवसर दिया जा रहा है।

आवेदन की समयसीमा तय

चुनाव आयोग के अनुसार मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 जनवरी 2026 से शुरू होकर 6 फरवरी 2026 तक चलेगी।

विशेष अभियान की तारीख

11 जनवरी 2026 को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दिन सभी बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) अपने-अपने बूथ पर मतदाता सूची पढ़कर सुनाएंगे, ताकि नागरिक मौके पर ही अपना नाम जांच सकें और आवश्यकता होने पर तुरंत आवेदन कर सकें।

कैसे जुड़वाएं या सुधारें अपना नाम

मतदाता सूची में नाम जोड़ने या सुधार के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधाएं उपलब्ध हैं।

ऑनलाइन तरीका (सबसे आसान)

मतदाता घर बैठे voters.eci.gov.in वेबसाइट या ECINET ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

फॉर्म 6: 18 वर्ष पूरे कर चुके नए मतदाताओं के लिए
फॉर्म 7: किसी नाम पर आपत्ति या नाम हटवाने के लिए
फॉर्म 8: पता, नाम, उम्र में सुधार या डुप्लीकेट वोटर आईडी के लिए

ऑफलाइन तरीका

ऑनलाइन सुविधा न होने पर अपने क्षेत्र के बीएलओ (BLO) से संपर्क कर फिजिकल फॉर्म भर सकते हैं।
यदि पिछली मतदाता सूची में नाम था और अब कट गया है, तो 2003 की एसआईआर सूची या आयोग द्वारा मान्य अन्य दस्तावेज दिखाने होंगे।

किन दस्तावेजों की होगी जरूरत

आवेदन के दौरान निम्न में से कोई एक दस्तावेज देना अनिवार्य है:

आधार कार्ड (केवल पहचान के लिए)
जन्म प्रमाण पत्र या 10वीं की मार्कशीट
केंद्र/राज्य सरकार या PSU द्वारा जारी फोटो आईडी
जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC)
भूमि अभिलेख या स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी पारिवारिक प्रमाण पत्र

पूरी लिस्ट कहां देखें

मतदाता पूरी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट और विस्तृत जानकारी यूपी मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in पर देख सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.