
यूपी SIR अभियान पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बड़ा बयान, विपक्ष पर किया करारा हमला
उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर राजनीतिक बयानबाजी और तेज हो गई है। हाल के दिनों में बीएलओ की मौतों के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इसी बीच उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीएलओ को बड़ा संदेश देते हुए विपक्ष पर तीखा प्रहार किया है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोई भी बीएलओ किसी भी तरह से हताश या निराश न हो और न ही विपक्ष के बहकावे में आए। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव SIR अभियान को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने अपील की कि सभी बीएलओ पूरी हिम्मत और जिम्मेदारी के साथ काम करें, क्योंकि यह अभियान लोकतंत्र की मजबूती के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि बीएलओ का दायित्व महत्वपूर्ण है और यह कार्य कुछ ही दिनों का है, इसलिए धैर्य रखें।
उप मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार चुनाव में भी जनता ने दुष्प्रचार करने वालों को सबक सिखाया है। उन्होंने कहा कि SIR की प्रक्रिया से फर्जी वोटर, मृतक वोटर, डुप्लीकेट नाम और घुसपैठियों की प्रविष्टियां हटाई जाएंगी, जबकि युवा वोटरों के नाम इसमें जुड़ेंगे। यह प्रक्रिया एक स्वच्छ और मजबूत मतदाता सूची के लिए आवश्यक है।
विपक्ष लगातार SIR अभियान पर सवाल उठा रहा था और समय सीमा बढ़ाने की मांग कर रहा था। चुनाव आयोग ने समय सीमा 7 दिनों के लिए बढ़ा भी दी है। मौर्य ने कहा कि विपक्षी दल अफवाहें फैलाकर खुद को ही नुकसान पहुँचा रहे हैं, क्योंकि जनता अब बहुत जागरूक है।
