diwali horizontal

STF ने 50 हजार की इनामी महिला तस्कर नसरीन बानों को लखनऊ से दबोचा, 6 साल से चला रही थी ब्राउन शुगर नेटवर्क

0 28

50 हजार की इनामी महिला तस्कर नसरीन बानों उर्फ बादाम STF के हत्थे चढ़ी, 6 वर्षों से ब्राउन शुगर नेटवर्क की थी सरगना

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 50,000 की इनामी और बहराइच पुलिस की वांछित अपराधी नसरीन बानों उर्फ बादाम को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। नसरीन बानों लंबे समय से NDPS एक्ट के तहत फरार चल रही थी और ब्राउन शुगर तस्करी के बड़े गिरोह की संचालक बताई जाती है।

STF की सटीक जानकारी पर हुई गिरफ्तारी
एसटीएफ को लगातार फरार और पुरस्कार घोषित अपराधियों के बारे में महत्वपूर्ण इनपुट मिल रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में सूचना संकलन जारी था।
इसी दौरान पता चला कि नसरीन बानों ग्राम फरीदीपुर, ठाकुरगंज (लखनऊ) में मौजूद है। सूचना की पुष्टि के बाद एसटीएफ टीम ने स्थानीय पुलिस और महिला पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी कर उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।

6 वर्षों से सक्रिय था ब्राउन शुगर तस्करी नेटवर्क
पूछताछ में नसरीन बानों ने खुलासा किया कि वह पिछले 6 साल से लखनऊ, बहराइच और आसपास के जिलों में ब्राउन शुगर की तस्करी का नेटवर्क चला रही थी।
मुख्य बिंदु:

  • मणिपुर से क्रूड (कच्चा माल) मंगवाया जाता था।

  • इसी क्रूड से ब्राउन शुगर तैयार कर गिरोह के सदस्यों के जरिए सप्लाई कराई जाती थी।

  • नेटवर्क में कई सक्रिय तस्कर शामिल थे।

पहले पकड़े गए तस्कर से हुआ था नाम उजागर
एसटीएफ ने इसी गिरोह के एक सदस्य को 17 अक्तूबर 2025 को 3.440 किलोग्राम अवैध ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था।
यह मामला थाना कोतवाली देहात, बहराइच में मु.अ.सं. 433/2025, धारा 8/20/22 NDPS एक्ट के तहत दर्ज हुआ था।
उसी गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में नसरीन बानों का नाम सामने आया था।

अगली कार्रवाई के लिए सौंपा गया थाना कोतवाली देहात
गिरफ्तार नसरीन बानों को विधिक कार्रवाई के लिए थाना कोतवाली देहात, बहराइच में दाखिल कराया गया है।
पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और सप्लाई चैन की कड़ियों को जोड़कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.