
यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता, गोंडा का ₹50 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर जाकिर गिरफ्तार
लखनऊ | अपराध समाचार
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। STF ने गोंडा जिले के कुख्यात अपराधी और ₹50,000 के इनामी अभियुक्त जाकिर को गिरफ्तार कर लिया है। जाकिर थाना परसपुर क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर (73-ए) है और लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था।
एसटीएफ लखनऊ इकाई को मिली पुख्ता सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना थी कि वांछित अपराधी जाकिर गोंडा के ग्राम सुसुण्डा में छिपा हुआ है। इस पर अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार दीक्षित के पर्यवेक्षण में निरीक्षक प्रताप नारायण सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। सोमवार दोपहर करीब 3:40 बजे STF टीम ने घेराबंदी कर जाकिर को दबोच लिया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से 1,560 रुपये नकद, एक आधार कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
बियर की दुकानों में सेंधमारी का खुलासा
पूछताछ में जाकिर ने स्वीकार किया कि वह एक संगठित आपराधिक गिरोह का संचालन करता है। उसने अपने साथियों रितिक सिंह, मलखान, रिजवान समेत अन्य के साथ मिलकर लक्षनपुरवा और धरमनगर स्थित कंपोजिट बियर की दुकानों में सेंध काटकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। चोरी से प्राप्त रकम को गिरोह के सदस्य आपस में बांट लेते थे।
14 से अधिक मुकदमों का आपराधिक इतिहास
अभियुक्त जाकिर के खिलाफ गोंडा जिले के विभिन्न थानों में 14 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ गंभीर चोरी और सेंधमारी के कई मामले बीएनएस की धाराओं 305, 331(4) और 317(2) के तहत दर्ज हैं। इसके अलावा एनडीपीएस एक्ट के तहत नशा तस्करी के मुकदमे, गुंडा एक्ट, एससी/एसटी एक्ट, मारपीट और धमकी से जुड़े मामले भी उसके आपराधिक रिकॉर्ड में शामिल हैं।
आगे की कार्रवाई
एसटीएफ ने गिरफ्तार अभियुक्त जाकिर को थाना परसपुर, जनपद गोंडा में दाखिल कर दिया है। स्थानीय पुलिस द्वारा उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं, STF अब उसके गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में जुट गई है।