diwali horizontal

अपडेट : लखनऊ में नहीं थम रहा कोरोना वायरस प्रकोप , 17 नए कोरोना मरीज मिले

0 156

लखनऊ:  में कोरोना वायरस की चेन नहीं टूट रही है। हर रोज वायरस की गिरफ्त में लोग आ रहे हैं। सोमवार सुबह ही 17 लोग कोरोना की चपेट में आ गए। यह मरीज इंदिरानगर, गोमतीनगर, रायबरेली रोड, चौक के हैं वायरस की दूसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में शहर में कांटेक्ट ट्रेसिंग-टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। रविवार को दो सौ से अधिक नए मरीज मिले। वहीं एक की सांस थम गई बता दें, राजधानी में शनिवार को संग्रह किए गए सैंपल की जांच केजीएमयू, पीजीआइ व लोहिया संस्थान में हुई। इस दौरान 231 नए मरीज पाए गए। वहीं, एक शहरवासी की वायरस ने जान ले ली है

संक्रमित मरीज सबसे अधिक इंदिरा नगर में 16, आलमबाग में 14,गोमती नगर में 26, रायबरेली रोड के 15 , चौक के 10, आशियाना के 18, महानगर के 10, अलीगंज के10, ठाकुरगंज के 10 पाए गए। इस दौरान 69 रोगियों को हॉस्पिटल का आवंटन किया गया। इसमें 42 रोगी हॉस्पिटल में भर्ती हुए, शेष ने घर पर रहकर इलाज का निर्णय लिया। वर्तमान में होम आइसोलेशन में 1859 रोगी हैं। रविवार को 7,836 लोगों के सैम्पल जांच को भेजे गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.