diwali horizontal

उत्तर प्रदेश फार्मा, बायोटेक और हेल्थ टेक में बनेगा राष्ट्रीय इनोवेशन हब: प्रमोट फार्मा काउंसिल ने किए दो ऐतिहासिक एमओयू

0 59

उत्तर प्रदेश फार्मा, बायोटेक और हेल्थ टेक में बनेगा राष्ट्रीय इनोवेशन हब: प्रमोट फार्मा काउंसिल ने किए दो ऐतिहासिक एमओयू

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने फार्मास्यूटिकल्स, बायोटेक्नोलॉजी और मेडिकल डिवाइस क्षेत्रों को समेकित और नवाचार-आधारित रूप से विकसित करने की दिशा में शुक्रवार को एक ऐतिहासिक पहल की। लाल बहादुर शास्त्री भवन, लखनऊ में आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश प्रमोट फार्मा काउंसिल ने ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (THSTI), फरीदाबाद और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT-BHU), वाराणसी के साथ दो महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।समारोह की अध्यक्षता प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग पार्थ सारथी सेन शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब फार्मा और हेल्थ टेक्नोलॉजी क्षेत्र में देश का नेतृत्व करने को तैयार है। यह समझौते राज्य सरकार की 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की रणनीति, आत्मनिर्भर भारत मिशन, बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क और नीति निर्माण को सुदृढ़ करने में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि अब समय है कि अनुसंधान, नवाचार, उत्पादन, स्टार्टअप संवर्धन, कौशल विकास और नीति निर्माण को एक ही छत के नीचे संगठित किया जाए।समारोह में पहले THSTI, फरीदाबाद और फिर IIT-BHU, वाराणसी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों संस्थानों के प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार के साथ दीर्घकालिक और रणनीतिक साझेदारी की प्रतिबद्धता जताई। यह सहयोग फार्मा और हेल्थ टेक सेक्टर में अनुसंधान, स्केलेबल इनोवेशन, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और स्टार्टअप्स को सपोर्ट देने की दिशा में काम करेगा।कार्यक्रम में फार्मा सेक्टर के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. जीएन सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब नवाचार आधारित फार्मा नीति की ओर अग्रसर है। उन्होंने प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर त्वरित क्रियान्वयन पर बल दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि यह पहल उत्तर प्रदेश को वैश्विक फार्मा मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने जानकारी दी कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक क्षेत्र में मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना और ललितपुर में बल्क ड्रग निर्माण की कार्यवाही प्रगति पर है।समारोह के अंत में प्रमोट फार्मा काउंसिल की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी कृतिका शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उत्तर प्रदेश को फार्मा, बायोटेक और हेल्थ टेक क्षेत्र में देश का नवाचार केंद्र बनाने के लिए यह केवल शुरुआत है। उन्होंने कहा कि इन एमओयू के माध्यम से हम संगठित, वैज्ञानिक और भविष्यगामी दृष्टिकोण से आगे बढ़ रहे हैं।इस अवसर पर अपर्णा यू (सचिव, चिकित्सा शिक्षा), डॉ. नित्या वाधवा (THSTI), सुशांत कुमार श्रीवास्तव और प्रो. राजेश कुमार (IIT-BHU) भी विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे। समारोह में फार्मा उद्योग, शैक्षिक संस्थानों और सरकारी अधिकारियों की प्रभावशाली भागीदारी रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.