
उत्तर प्रदेश ट्रेड शो 2025 स्वदेशी मेला का हुआ शुभारंभ
घनश्याम : कुशीनगर ब्यूरो: जूनियर हाई स्कूल पडरौना के प्रांगण में चल रहे उत्तर प्रदेश ट्रेड शो 2025 स्वदेशी मेला में जिलाधिकारी कुशीनगर के आदेशानुसार बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नवाचार तथा टी एल एम का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त विकास खंड से उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण मुरारी जायसवाल, उपायुक्त उद्योग अभय सुमन, पडरौना खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र बहादुर सिंह, खड्डा के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी नगर अमित चौहान, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक राजकुमार सिंह, मंजू सिंह द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन करके किया गया।

पी०एम०श्री भटवलिया बनकट की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत तथा भगवान राम के चरित्र पर आधारित मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम “राज्याभिषेक” प्रस्तुत किया गया