diwali horizontal

वन महोत्सव 2025: उत्तर प्रदेश में 1 से 7 जुलाई तक आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा 10 लाख पौधों का रोपण

0 78

वन महोत्सव 2025: उत्तर प्रदेश में 1 से 7 जुलाई तक आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा 10 लाख पौधों का रोपण

लखनऊ: प्रदेश में 1 जुलाई 2025 से 7 जुलाई 2025 तक आयोजित होने वाले वन महोत्सव के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा कुल 10 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा। इस दिशा में विभाग के नियंत्रणाधीन सभी अभिकरणों को भी पौधरोपण के लक्ष्य निर्धारित कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, श्री पी. गुरूप्रसाद ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सभी विभागों के समन्वय से जन सहभागिता के माध्यम से प्रदेश में कुल 35 करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी अभियान के तहत आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को 10 लाख पौधों का रोपण लक्ष्य दिया गया है।उन्होंने बताया कि इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए विभाग के अधीनस्थ विभिन्न विकास प्राधिकरणों को अलग-अलग मात्रा में पौधरोपण का लक्ष्य प्रदान किया गया है। इनमें आवास विकास परिषद को 1 लाख 10 हजार, लखनऊ विकास प्राधिकरण को 1 लाख 30 हजार, कानपुर विकास प्राधिकरण को 1 लाख 20 हजार, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को 1 लाख 50 हजार, आगरा विकास प्राधिकरण को 50 हजार और प्रयागराज विकास प्राधिकरण को 45 हजार पौधों का लक्ष्य दिया गया है।इसके अलावा मेरठ, वाराणसी, मुरादाबाद, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, झांसी, सहारनपुर, अलीगढ़, बांदा, मथुरा-वृंदावन, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, हापुड़-पिलखुआ, उन्नाव-शुक्लागंज, फिरोजाबाद-शिकोहाबाद, रामपुर, रायबरेली, उरई, बागपत-बड़ौत-खेकड़ा, आजमगढ़, मिर्जापुर-विध्यांचल, बस्ती, शाहजहांपुर, कुशीनगर, शक्तिनगर, चित्रकूट और कपिलवस्तु विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरणों को भी पौधों के रोपण के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, जो उनके क्षेत्राधिकार के अनुसार हैं।प्रमुख सचिव ने कहा कि यह योजना न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद करेगी बल्कि हर जिले और विकास प्राधिकरण के स्तर पर हरियाली बढ़ाने तथा स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। वन महोत्सव के इस प्रयास से प्रदेश में वृक्षारोपण की व्यापक कार्ययोजना सफल होगी और प्रदेश का प्राकृतिक सौंदर्य बढ़ेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.